हरदोई:जिले में प्रवासी श्रमिकों के आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. आज बावन के L1 हॉस्पिटल में भर्ती 4 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए. वर्तमान समय में जनपद में 36 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से यह 4 मरीज ठीक हो गए हैं. सभी को उनके घर रवाना कर दिया गया है. अब जिले में 32 कोरोना संक्रमित मरीज अभी मौजूद हैं, जिनका आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा है.
हरदोई : 4 मरीजों ने कोरोना को दी मात, ठीक होकर पहुंचे घर - सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब जनपद में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है.
आइसोलेशन वार्ड के बाहर खड़े डॉक्टर
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि हरदोई में 36 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मौजूद हैं. सभी का कस्बा बावन के L1 हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है. इनमें से 4 मरीज ठीक हो गए हैं. जिनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी को उनके घर रवाना कर दिया गया है.