उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

हरदोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी

By

Published : Oct 13, 2019, 11:53 PM IST

हरदोई:सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. नौकरी लगवाने के नाम पर पूर्व प्रधान से एक पुजारी और उसके साथियों ने 36 लाख रुपए ठग लिए. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

हरदोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी.

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी
नौकरी का झांसा देकर 36 लाख रुपए की ठगी का यह मामला जिले के शहर कोतवाली अल्लीपुर गांव का है. इस मामले में पुलिस ने एक पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पूर्व प्रधान का कहना है कि पड़ोसी गांव का सुदामा मिश्रा पूजा पाठ का काम करता है. सुदामा ने 4 साल पहले बताया था कि सचिवालय में वह एक कर्मचारी को जानता है, जिसके माध्यम से वह नौकरी लगवा सकता है.

नौकरी न लगने पर रुपए देने से किए साफ इनकार
रणवीर मिश्रा ने अपने चारों बेटों की नौकरी लगवाने की बात की और पुजारी ने नौकरी लगवाने की हामी भरी दी. धीरे-धीरे नौकरी लगवाने के नाम पर 36 लाख रुपये ले लिए. रणवीर मिश्रा का आरोप है कि सुदामा मिश्रा से उनकी मुलाकात सेवाराम और अरुण नामक व्यक्ति ने कराई थी. उन्होंने बताया कि सुदामा मिश्रा और उसके साथियों से जब हमने नौकरी न लगने पर रुपयों की मांग की तो उन्होंने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद हमने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. जिस पुलिस ने पुजारी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: लॉटरी के नाम पर लाखों की लूट, महिला पर धोखाधड़ी का आरोप

रणबीर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है कि उनके बेटों को नौकरी दिलाने के नाम पर पड़ोस के ही गांव के सुदामा मिश्रा नाम और उसके साथियों ने 36 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details