हरदोई: जिले में दिवाली के त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत सम्बंधित विभागों को दी है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने बुधवार को तीन थानों में प्रवर्तन अभियान के तहत छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 4 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया और आठ अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान एक अवैध मोटरसाइकिल भी बरामद हुई.
हरदोई: दिवाली के मद्देनजर छापेमारी, 350 लीटर कच्ची शराब और 4 हजार किलोग्राम लहन बरामद - डीएम हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई में आबकारी विभाग ने बुधवार को तीन थानों में प्रवर्तन अभियान के तहत छापेमारी की. इस दौरान लगभग 350 लीटर कच्ची शराब और 4 हजार किलोग्राम लहन बरामद हुई. टीम ने आठ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
दिवाली के मद्देनजर छापेमारी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है.
- डीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में बुधवार को टीम ने तीन थानों में छापेमारी की.
- थाना बघौली के ग्राम मुनेंद्र पुरवा, थाना माधोगंज के दौलत्यारपुर कंजड़ पुरवा और थाना कछौना के दीन नगर में आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई.
- दबिश के दौरान लगभग 350 लीटर कच्ची शराब और 4 हजार किलोग्राम लहन बरामद हुई.
- शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया.
- इस दौरान 8 शराब की भट्टियां पकड़ी गई और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई.
- छापेमारी में कुल 8 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) और 72 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ.