उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 24 घंटे में मिले कोरोना के 35 पॉजिटिव केस - हरदोई कोरोना अपडेट

यूपी के हरदोई में गुरुवार को कोरोना के 24 घंटे में 35 नए मामले पाए गए हैं. नए मरीज आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है.

जिले में मिले 35 नए कोरोना मरीज
जिले में मिले 35 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 9, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 10:58 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जिले में रोजाना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को बीते 24 घंटों में 34 नए कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो रही थी. लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना के नए मरीज मिलना शुरू हो गए हैं. 34 नए मरीज आने के बाद कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है.

जिले में विगत कुछ दिनों से कोरोना का कहर अपने चरम पर है. अभी तक महज ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आये प्रवासी व उनके परिजन और संपर्क में आये लोग ही पॉजिटिव पाए जा रहे थे. लेकिन अब कोरोना ने अपना रुख शहरी इलाकों की ओर मोड़ लिया है, जिसके चलते रोजाना सामने आने वाले पॉजिटिव केसों में ज्यादातर लोग शहरी इलाकों के हैं.

इनमें आम लोगों के साथ ही बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी व बाबू भी शामिल हैं. गुरुवार को जिले के हरपालपुर सीओ नागेश मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है.


कोरोना आंकड़ों पर एक नजर
बात अगर आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 नए पॉजिटीव केस जिले में सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 290 हो गई है. कुल एक्टिव केसों की संख्या 76 हो गयी है. वहीं 214 मरीजों का इलाज होने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी और वो घर जा चुके हैं.


14176 लोगों की जांच
हरदोई में बनाये गए दो एल 1 श्रेणी के अस्पतालों में जिनमें से एक केंद्रीय विद्यालय व एक बावन सीएचसी है. यहां केंद्रीय विद्यालय में 35, बावन में 23 व लखनऊ में भर्ती 8 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अभी तक जिले में 14176 लोगों की जांच करवाई जा चुकी है.


कोरोना से अब तक 6 की मौत
एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में सामने आए 34 नए केसों के बाद इन कोरोना मरीजों को एल 1 श्रेणी के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं 290 केसों में से 214 ठीक हो चुके हैं और 6 लोगों की कोरोना मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details