हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जिले में रोजाना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को बीते 24 घंटों में 34 नए कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो रही थी. लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना के नए मरीज मिलना शुरू हो गए हैं. 34 नए मरीज आने के बाद कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है.
जिले में विगत कुछ दिनों से कोरोना का कहर अपने चरम पर है. अभी तक महज ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आये प्रवासी व उनके परिजन और संपर्क में आये लोग ही पॉजिटिव पाए जा रहे थे. लेकिन अब कोरोना ने अपना रुख शहरी इलाकों की ओर मोड़ लिया है, जिसके चलते रोजाना सामने आने वाले पॉजिटिव केसों में ज्यादातर लोग शहरी इलाकों के हैं.
इनमें आम लोगों के साथ ही बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी व बाबू भी शामिल हैं. गुरुवार को जिले के हरपालपुर सीओ नागेश मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है.