हरदोई: जनपद में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने पर जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरदोई में मिले 31 नये कोरोना संक्रमित मरीज
यूपी के हरदोई में गुरुवार को 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमितों में 5 पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अतरौली थाने में तैनात होमगार्ड के परिवार के 10 लोग शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है.
जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 746 हो गई है. इनमें से 425 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 313 हो गई है. वहीं अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है.