हरदोई: जिले में तेज रफ्तार पिकप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल सभी पिकप वाहन से अपने घर बेनीगंज जाने के लिए निकले थे. तभी सीतापुर हाईवे पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से पिकप की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
हरदोई में पिकप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, 3 की मौत 8 घायल - uttar pradesh news
यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें पूरा मामला
यह भीषण सड़क हादसा सीतापुर-हरदोई मार्ग पर थाना टडियावां इलाके के कालाआम के पास हुआ. इस हादसे में पिकप चालक इजहार निवासी बहुरिया खेड़ा थाना बेनीगंज, सोनी निवासी इकरी थाना बेनीगंज और कल्लू निवासी अकोहरा बेनीगंज की मौत हो गई. इस हादसे में कल्लू की पत्नी कलावती उर्फ सोना और पुत्री संगीता भी घायल हो गयी. हादसे में पिकप सवार नीतू, इनके बेटे सोहित, नितिन और उसकी पुत्री जूली निवासी इकरी बेनीगंज और रामगुनी निवासी रावतपुर बेनीगंज घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ टडियावां, प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.