हरदोई:वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों का इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. मनोरसपुर गांव के रहने वाले वीर सिंह उनके भांजे की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ जा रहे थे. रास्ते में कोतवाली बिलग्राम के परसोला गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस जोरदार भिड़ंत में टैक्ट्रर-ट्रॉली सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई.