उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: निर्माणाधीन किसान बाजार से पत्थर चोरी के आरोप में गार्ड सहित 3 गिरफ्तार - 3 arrested for stealing stone from farmers market

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने निर्माणाधीन किसान बाजार से पत्थर चुराने के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि किसान बाजार पर सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ही उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्थर चोरी कर रहा था.

मामले की जांच पड़ताल करती पुलिस.
मामले की जांच पड़ताल करती पुलिस.

By

Published : Jun 28, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:01 PM IST

हरदोई:यूपी के हरदोई जिले में निर्माणाधीन किसान बाजार से पत्थर चोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड की मदद से चौपहिया वाहन से ग्रेनाइट पत्थरों को लादकर चोरी से ले जाया जा रहा था, जिसकी जानकारी पर कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. मौके से पुलिस ने चोरी में उपयोगी वाहन के साथ गार्ड सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक मंडी परिषद और ठेकेदारों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. किसान बाजार में रात में सुरक्षा के लिए मंडी परिषद की तरफ से गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान गार्ड की मौजूदगी में ही चार पहिया वाहन से ग्रेनाइड पत्थरों को भरकर चोरी-छिपे ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मंडी परिषद सचिव और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार पहिया वाहन को बरामद किया. पुलिस ने गार्ड रामनिवास और उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसान बाजार में ग्रेनाइट पत्थरों की चोरी की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी गार्ड की मदद से किसान बाजार से पत्थरों की चोरी की जा रही थी. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते आरोपी गार्ड और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया. अब आगे की कार्रवाई के लिए मंडी परिषद की तरफ से तहरीर का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details