हरदोई: जिले में मवेशी के खेत में जाने को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 4 दिन पूर्व खेत में मवेशी जाने के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
हरदोई में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - हरदोई पुलिस
यूपी के हरदोई में 4 दिन पहले खेत में मवेशी जाने को लेकर हुए विवाद में 1 बुजुर्ग की मौत और 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.
जानें पूरा मामला
हरदोई जिले की पाली थाना पुलिस ने दौलतियापुर गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में जबर सिंह, राम अवतार और उधन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल विगत 15 मई को कलेक्टर पक्ष के मवेशी जबर सिंह के खेत में चले गए थे. जिसके बाद जबर सिंह के लोगों ने गाली गलौज किया था. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो जबर सिंह और उसके साथियों ने जमकर फायरिंग की थी. इस घटना में गोली लगने से कलेक्टर (62) की मौत हो गई थी, जबकि नन्ही देवी (56), जनका देवी (55), नरसिंह (45) और अनिल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. पुलिस ने हत्याकांड और हमले के इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी. तभी पुलिस को तीनों अभियुक्तों के स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखनी रोड पर नहर कोठी के पास खड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके कब्जे से दो तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और शेष अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत