हरदोईः जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिसकर्मी लगातार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. तपिश भरे मौसम में पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाया जा सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस लाइन परिसर में 2900 पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल वितरित की गई.
हरदोईः चिलचिलाती धूप में पानी की बोतल बनेगी पुलिसकर्मियों की सहारा - hardoi news
यूपी के हरदोई जिले में शनिवार को 2900 पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल दी गई. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस कर्मियों की दूरदराज क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है. चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मियों को पानी उपलब्ध रहे इसलिए बोतल वितरित की गई.
हरोदोई पुलिस
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. तपिश भरे मौसम में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रख सकें और अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी के साथ कर सकें, इसलिए एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों में 2900 बोतलों को वितरण किया गया.