हरदोई:कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और दिनों दिन संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हरदोई में कोरोना वायरस से संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात में शामिल होकर एक युवक हरदोई आया था.
हरदोई: जमात से लौटे कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 22 लोगों को किया गया क्वारंटाइन - man traveled to hardoi is found corona postive
हरदोई में जमात से लौटे कोरोना संक्रमित के संपर्क में 22 लोग आए हैं. इन सभी के क्वारंटाइन में रखा गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात में शामिल होकर एक युवक हरदोई आया था, जिसके बाद वो धौलपुर गया. अब इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
करीब एक हफ्ते तक वह जिले की कई मस्जिदों में रुका था. इस दौरान वापस धौलपुर पहुंचने पर जांच में उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित 22 लोगों को जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे जाएंगे.
दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर एक जमाती कस्बा बिलग्राम आया था. यहां 21 मार्च से 27 मार्च तक वह बिलग्राम इलाके में जरौली शेरपुर, रहुला, सुल्हाड़ा और कासूपेट की मस्जिदों में रहा था. इस दौरान 28 मार्च को वह रोडवेज बस से वापस गया और धौलपुर में उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.