हरदोई: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में 18 एंबुलेंस शामिल की गईं हैं. जिले के प्रभारी अनिल राजभर ने इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरदोई के स्वास्थ्य विभाग में शामिल हुईं 18 नई एंबुलेंस, मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - हरदोई का स्वास्थ्य विभाग
जिले में शनिवार को मंत्री अनिल राजभर ने विधायकों और सीएमओ की मौजूदगी में 18 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह एंबुलेंस अब मरीजों की सुविधाओं के लिए संचालित होंगी.
स्वास्थ्य विभाग में शामिल हुईं 18 नई एंबुलेंस.
मरीजों की सुविधाओं के लिए नई एंबुलेंस-
- जिले में संचालित होने वाली 108 और 102 नंबर की 73 एंबुलेंस चलाई जा रही थी.
- इनमें से 23 एंबुलेंस की अवधि पूरी होने के सापेक्ष में शासन से जिले को 18 नई एंबुलेंस मिली हैं.
- इसे मंत्री के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मरीजों की सुविधाओं के लिए संचालित किया जाएगा.
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते जिले में 18 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह सभी एंबुलेंस जिले में संचालित की जाएंगी और मरीजों की सुविधाओं को लिए उपलब्ध रहेंगी.
-अनिल राजभर, जिला प्रभारी