उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बाल सुधार गृह से फरार हुआ 17 वर्षीय किशोर, तलाश में जुटी पुलिस - हरदोई का राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह

यूपी के हरदोई जिले में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से 17 बर्षीय किशोर फरार हो गया. बताया जा रहा है यह किशोर लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. पुलिस जल्द ही किशोर को पकड़ने की बात कह रही है.

ETV BHARAT
राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह

By

Published : Mar 5, 2020, 7:34 PM IST

हरदोई: जिले में मौजूद बच्चा जेल यानी कि राजकीय सम्प्रेषण गृह अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही चर्चाओं में रहता है. वहीं अब एक और ताजा मामला संज्ञान में आया है जो पुलिस की उदासीनता को व सम्प्रेषण गृह की अव्यवस्थाओं को दर्शा रहा है. यह मामला है एक किशोर कैदी के फरार होने का, जो बीती रात जिले की बच्चा जेल से फरार हो गया. जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

बच्चा जेल से फरार हुए 17 वर्षीय किशोर कैदी.

राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से सजल नाम का एक किशोर कैदी कल देर रात फरार हो गया. लखीमपुर का रहने वाला सजल 363 व 366 जैसी धाराओं के तहत हरदोई जिले की बच्चा जेल में बन्द था. बता दें कि पहले जिले के रद्देपूर्वा मार्ग पर स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह व बच्चा जेल के तमाम मामले संज्ञान में आ चुके हैं. कभी यहां के बाल कैदियों द्वारा जेल के जिम्मेदारों को बंधक बना लेना तो कभी यहां पसरी अव्यवस्थाओं से त्रस्त होकर लामबंद होकर प्रदर्शन करना इस बच्चा जेल की लापरवाहियों को दर्शाता है. वहीं बीती रात एक 17 वर्षीय कैदी का जेल से फरार हो जाना जिले की पुलिस व बच्चा जेल के जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही को दर्शा रहा है.


इसे भी पढ़ें:दस हजार किलो लहन और 750 लीटर कच्ची शराब नष्ट, 20 मुकदमे दर्ज

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस इस फरार हुए किशोर की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसको ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये कैदी लखीमपुर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details