हरदोई:जिले में बुधवार देर रात लखनऊ से सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड वैक्सीन लाई गई है. कोविड वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर में पुलिस की निगरानी में रखवा दिया गया है. जनपद में आई 17 हजार वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए रखवाया गया है. जनपद के 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. आगामी 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह वैक्सीन की खेप पहुंचाई जाएगी, ताकि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा सके.
हरदोई पहुंची 17 हजार कोविड वैक्सीन की डोज, स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार देर रात कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचाई गई. कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करे हुए पुलिस की निगरानी में रखवा दिया गया है. बता दें कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी.
डीप फ्रीजर में रखवाई गई वैक्सीन
जिले में बुधवार देर रात स्वास्थ्य महकमे और पुलिसकर्मी जिला वैक्सीन स्टोर पर लखनऊ से आई कोविड-19 वैक्सीन की 17 हजार डोज को उतरवाकर डीप फ्रीजर में पहुंचाने में जुटे हैं. दरअसल कोविड-19 वैक्सीन को लेकर लंबे समय से प्रतीक्षा थी, ऐसे में वैक्सीन के वैक्सीन सेंटर में पहुंचने के बाद पुलिस बल की निगरानी में इसे रखवा दिया गया है. यहां पर निगरानी के लिए 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की गई है. जनपद में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाई जाएगी. जिसके चलते वैक्सीन को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की जाएगी. आगामी 16 जनवरी को जनपद में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत 14 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाने को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. ताकि तय समय पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाई जा सके.