हरदोई:जिले में सोमवार को नौटंकी के दौरान हंगामें की सूचना पर गई पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार गांव के लोग शराब पीकर नौटंकी में हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य फरार हैं. मामला टडियावा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस पर हमला करने के मामले में 17 गिरफ्तार - हरदोई में पुलिस पर हमला पर 17 गिरफ्तार
हरदोई जिले में नौटंकी के दौरान हंगामें की पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट की. मामले में पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के मजरा लालपुर भैंसरी में 3 गांव में हो रही नौटंकी के दौरान शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. सूचना पर सिपाही अरविंद कुमार और होमगार्ड नरेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति के हो रही नौटंकी को बंद करने को कहा. इस दौरान ग्रामीण महेंद्र और रामसनेही समेत तमाम लोग आक्रोशित हो गए और उनके साथ मारपीट की.
पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना टडियावा के शंकरपुर गांव में नौटंकी के दौरान शराब पीकर हंगामा करने की सूचना डायर 112 पर पुलिस को मिली थी. जब पुलिस वहां पहुंची, तो मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी और होमगार्ड के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.