उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: छात्र ने बनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्केच, जन्मदिन पर दिया उपहार

यूपी के हरदोई में 16 वर्षीय रामम ने सीएम योगी के जन्मदिन पर उनका स्केच बनाया है. रामम ने तस्वीर को सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी को गिफ्ट के रूप में दिया है.

etv bharat
सीएम योगी का स्केच.

By

Published : Jun 6, 2020, 6:29 AM IST

हरदोई: जिले के एक 16 वर्षीय रामम ने सीएम योगी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी तस्वीर बनाई है. रामम ने तस्वीर को सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी को गिफ्ट के रूप में दिया है. रामम योगी आदित्यनाथ को अपना आइडल मानते हैं. विश्व पर्यावरण दिवस पर भी रामम ने एक पेंटिंग तैयार की है. इसके साथ ही रामम एक और स्केच तैयार कर रहे हैं. स्केच में वे कोरोना से बचाव की बातें दर्शा रहे हैं.

रामम दीक्षित करीब 12 वर्ष से पेंटिंग कर रहे हैं. अभी तक रामम ने 1500 से अधिक पेंटिंग और स्केच तैयार किए हैं. 20 से 30 मिनट में रामम किसी भी व्यक्ति का स्केच बड़ी ही सफाई के साथ तैयार कर देते हैं. रामम भविष्य में एमएफए (मास्टर्स ऑफ फाइन आर्ट) की डिग्री हासिल कर अपनी प्रतिभा को एक अंजाम तक ले जाना चाहते हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि रामम ने स्केच और पेंटिंग की कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति और लगन से स्वयं ही अपने अंदर के कलाकार को उभारा है.

रामम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. रामम ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सीएम योगी ने प्रदेश को सुरक्षित कर रखा है. इसके लिए वे सीएम योगी धन्यवाद देते हैं. रामम ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर एक छोटे से तोहफे के रूप में उनका स्केच तैयार किया है. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी रामम ने एक चित्र बनाया है, जिसके जरिये वे लोगों से पर्यावरण संरक्षण को बरकरार रखने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details