उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के जन्मदिन पर हुआ खास काम, 150 लोग बसपा में शामिल - प्रेक्षा गृह में भव्य कार्यक्रम

मायावती के जन्मदिन पर हरदोई जिले में अन्य पार्टियों के करीब 150 लोगों ने बसपा की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी से करीब 20 लोग बसपा से जुडे़.

कबंल वितरण
कबंल वितरण

By

Published : Jan 15, 2021, 8:37 PM IST

हरदोईः बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर शुक्रवार को जिले के प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में हजारों बसपा समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान गरीब लोगों को मिठाई के स्थान पर कंबल वितरित किए गए. इसके बाद सभी को भोजन कराया गया. साथ ही कई पार्टियों के लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की.

अन्य पार्टियों के 150 लोग हुए बसपा में शामिल.

गरीबों में वितरित किए गए कंबल
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर जिले के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम हुआ. इसमें मायावती के आदेशानुसार केक और मिठाई का वितरण न कर करीब 1500 लोगों को कंबल बांटे गए.

बसपा जिला अध्यक्ष ने वर्ष-2022 के चुनाव में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों पर ब्राह्मणों सहित अन्य वर्गों के लोगों को साथ लेते हुए आगामी चुनावों में बसपा ही जीतेगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर तमाम सवाल उठाए और जमकर बीजेपी सरकार की आलोचना की.

भाजपा के 20 लोगों ने ग्रहण की बसपा की सदस्यता
बसपा जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि मायावती के जन्मदिन पर करीब 150 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग सपा, कांग्रेस, प्रसपा और भाजपा के लोग हैं. 150 लोगों में से करीब 20 लोग बीजेपी से बसपा में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details