हरदोईः जिले में गैर प्रांतों से आए हुए मजदूर लॉकडाउन के चलते यहीं फंस गए. ऐसे में यह लोग अपने घर जाना चाहते हैं, जिसके लिए सरकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. आवेदन करने के बाद जिस प्रदेश में इनको जाना है उस प्रदेश का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी इन्हें मिलना चाहिए. ऐसे में अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने से यह मजदूर यहीं पर फंसे हुए हैं.
अन्य प्रदेशों के 15 मजदूर जिले में फंसे
जिले में काम के लिए आए अन्य प्रदेशों के मजदूर लॉकडाउन के चलते जिले में फंस गए हैं. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मुस्ताक अहमद, सुबू खान, मोहम्मद खलील, बिलाल अहमद, अनवर हुसैन और लियाकत अली समेत 15 लोग जिले के नवीन गल्ला मंडी में नौकरी करते हैं. लॉकडाउन के बाद यह सभी फंस गए और यह सभी अब अपने घर जाना चाहते हैं.
अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही होगी जाने की प्रक्रिया
सरकार ने इसके लिए जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन की व्यवस्था की है, लेकिन आवेदन के बाद जिस प्रदेश में इन्हें जाना है संबंधित प्रदेश का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही इनके जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है. ऐसे में जम्मू कश्मीर और बिहार के तमाम मजदूरों को उनके प्रदेशों में भेजने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके चलते आवेदन के बाद शासन की अनुमति और संबंधित प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद बसों से इनको भिजवाया जाएगा. ताकि यह सभी अपने घर पहुंच सके.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि बाहरी प्रदेशों के मजदूर घर जाना चाहते हैं. उनको भिजवाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन करना होता है, जिसके बाद संबंधित प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र आता है. इसमें शासन की मंजूरी आवश्यक होती है. संबंधित प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र आने के बाद और शासन की मंजूरी मिलते ही शासन के निर्देश पर जहां बताया जाएगा, वहां पर रोडवेज की बसों से इन मजदूरों को भेजा जाएगा.