हरदोई:जिले में करोड़ों की जालसाजी के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज ने जिले में एक व्यक्ति की जमीन व्यवसायी को दिखाकर दूसरे व्यक्ति से फर्जी बैनामा करा दी थी. इसके बाद करोड़ों रुपये की धनराशि एकाउंट में जमा कराकर हड़प ली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद जालसाज और उसका साथी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी रखा था. आईजी जोन सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच ने इनामी जालसाज की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जालसाजी करने वाले इस शख्स का नाम अविनाश सिंह है. यह आजमगढ़ जिले के महेश नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इसे करोड़ों की जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
जिले के कोतवाली शहर इलाके के न्यू सिविल लाइन के रहने वाले नवीन जावरानी ने सन 2019 में पुलिस से शिकायत की थी. उसके दोस्त अवजीत सूर्यवंशी निवासी इंदिरा नगर लखनऊ और अविनाश सिंह ने बाराबंकी के शाहपुर में स्थित एक जमीन को अपने साथी की जमीन बताकर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक के स्थान पर रामचरण नाम के एक व्यक्ति को रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा करके जमीन बैनामा कर दी, जिसके एवज में रामचरण के अकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराकर हड़प ली.