हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. रविवार को जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इन संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी और कॉपरेटिव बैंक के कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं.
हरदोई में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, पुलिसकर्मी भी संक्रमित - उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
यूपी के हरदोई में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को जनपद में 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी, बैंककर्मी भी शामिल हैं.
कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. ऐसे में अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 605 हो गई है. इनमें से 281 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 317 हो गई है.
हरदोई में अब तक सात कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. रविवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है. संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.