उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शहर से बाहर की गईं 140 दूध डेयरियां - जिला प्रशासन हरदोई

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शहरी इलाकों में संचालित अवैध दूध डेयरियों को 6 माह पूर्व शहर से बाहर करने के लिए कहा गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन और नगर पालिका ने अब सघन अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

etv bharat
शहर से बाहर की गईं 140 दूध डेयरियां.

By

Published : Aug 26, 2020, 5:19 PM IST

हरदोई:जिले में लंबे समय से शहरी इलाकों में संचालित होने वाली अवैध डेयरियों को 6 माह पहले शहर से बाहर करने की चेतावनी दी गई थी. वहीं बुधवार को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी शहरी इलाकों में लोग अमान्य ढंग से डेयरी खोले हुए हैं. इन डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के लिए अब जिला प्रशासन और नगर पालिका ने सघन अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

शहर से बाहर की गईं 140 दूध डेयरियां.

शहर से हटाई गईं डेयरियां
नगर पालिका की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ बीते दो माह में शहर के अंदर संचालित 140 डेयरियों को चिन्हित किया था और उन्हें अब खदेड़ कर बाहर भी कर दिया गया है. वहीं सभी 140 डेयरी संचालकों पर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. इस अभियान का उद्देश्य डेयरियों की वजह से शहर में फैल रही गंदगी पर रोक लगाना है, जिससे कि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.

जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
नगर पालिका परिषद द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन पर सघन अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही दूध डेयरियों के खिलाफ चलाया जा रहा है, ताकि इन डेयरियों के द्वारा जगह-जगह फैल रही गंदगी पर अंकुश लगाया जा सके. दिन प्रतिदिन दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहे हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा इन डेयरी संचालकों को 6 माह का समय दिया गया था. वहीं इन डेयरी वालों को ये डेयरियां शहर से बाहर ले जाना था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी डेयरी वाले नियमों को ताक पर रख कर शहरी इलाकों में ही अपनी डेयरियों को धड़ल्ले से चला रहे हैं. इसी को लेकर नगर पालिका ने चिन्हित की गई 140 अनाधिकृत डेयरियों में से सभी को शहर से बाहर कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

नगर पालिका ईओ ने दी जानकारी
नगर पालिका ईओ रविशंकर शुक्ला ने जानकारी दी है कि पिछले दो माह में जिलाधिकारी के निर्देश में चलाए गए सघन अभियान के तहत 140 डेयरियों को बाहर किया जा चुका है. वहीं उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. साथ ही 1500 से अधिक जानवरों को हटा दिया गया है. इसी के साथ इन 140 डेयरियों में अंदर बनी चलनियों को भी तुड़वा दिया गया है, जिससे कि दोबारा यहां पर डेयरियों का संचालन न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details