हरदोई :जिले की कोतवाली संडीला इलाके के गांव चंद्रपुर मजरा फरेंदा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने गए एक किशोर का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
- जिले के कोतवाली संडीला इलाके के गांव चंद्रपुर मजरा फरेंदा गांव के रहने वाले सुशील के 14 वर्षीय बेटे ललित की हत्या से रविवार को सनसनी फैल गई.
- ललित अपने चाचा रामखेलावन की बेटी निर्मला की शादी में गया हुआ था.
- लेकिन बारात से घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला.
- आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी,उसके चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे.
- आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में नामजद किया है.
- फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.