उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पंजाब से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए 1301 मजदूर - पंजाब से हरदोई पहुंचे प्रवासी मजदूर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1301 प्रवासी मजदूर हरदोई जनपद पहुंचे. इस दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. पंजाब से आए प्रवासी मजदूरों में दूसरे जनपद के मजदूर भी शामिल थे, जिन्हें रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य विभाग की टीम
प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य विभाग की टीम

By

Published : May 9, 2020, 3:53 PM IST

हरदोई: पंजाब के मोहाली से जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1301 मजदूरों को लाया गया. परिवहन विभाग की बसों से सभी को उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है. इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इनमें से जो आसपास के जनपदों के रहने वाले श्रमिक हैं उन्हें उनके गृह जनपद भिजवाया जा रहा है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरदोई पहुंचे प्रवासी मजदूर.

जिले में पंजाब के मोहाली से आज यानि शनिवार को 1301 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रोडवेज बसों का इंतजाम किया है. इनमें कन्नौज, फर्रुखाबाद और उन्नाव जिले के रहने वाले मजदूर भी शामिल हैं. श्रमिकों को सबसे पहले तहसील स्तर पर भेजा जाएगा, जहां सभी को कोरोना राहत सामग्री दी जाएगी और फिर उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया जाएगा.

प्रवासी श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पंजाब के मोहाली से 1301 श्रमिकों को लाया गया है. इनमें हरदोई और उसके आसपास के जनपदों के रहने वाले लोगों को रोडवेज बसों के माध्यम से भिजवाया जा रहा है.

पंजाब से पहुंचे श्रमिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details