हरदोईः सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी बालिकाओं पर होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जिले में शौच के लिए गई 12 साल की बच्ची के साथ युवक ने अकेला पाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ के मामला दर्ज कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
जिले के थाना अतरौली इलाके एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका बुधवार की शाम गांव के बाहर एक बाग में शौच के लिए गई थी. जहां उसे अकेला पाकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दरिंदगी की शिकार हुई पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई. आक्रोशित परिजन पीड़िता को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और शिकायत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले युवक की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.