हरदोई: जिले में भी अब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के सुनहरे अवसर मिल पाएंगे. खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक 1000 कोचों की नियुक्ति की जाएगी. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है और जिले में मौजूद खेलों के मैदान और संसाधनों का ब्यौरा भेज दिया गया है. जल्द ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलने के साथ ही बेरोजगार कोच नौकरी पाकर रोजगार भी हासिल कर सकेंगे.
खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत जिला स्तर पर एक-एक हजार कोच तैनात करने की रणनीति बनाई है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे लोगों को कोच बनाया जाएगा और अलग-अलग जिलों में उन्हें नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही शासन ने जिलों में मौजूद बदहाल खेल के मैदानों का ब्यौरा भी मांगा था. इसके बाद हरदोई जिले के ग्रामीण अंचलों में मौजूद करीब 498 खेल के मैदानों को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए थे.
खेलो इंडिया के तहत हरदोई के सभी गांवों में ब्लॉक स्तर पर कोच तैनात किए जाएंगे. ये कोच उन सरकारी विद्यालयों में भी नियुक्त होंगे, जहां खेल के मैदान बने हुए हैं. इसी के साथ युवा कल्याण बोर्ड के खेल के मैदानों में भी इन कोचों की तैनाती होगी. इससे जिले में मौजूद वे खिलाड़ी जो स्पोर्ट स्टेडियम तक नहीं आ पाते थे और उनकी प्रतिभाएं दब कर रह गयी थीं, उनको अपनी प्रतिभाएं निखारने का एक सुनहरा अवसर भी मिल पाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें भविष्य में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना और जमीनी स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने का है.
जल्द होगी 1000 कोचों की तैनाती इस योजना और इसके तहत होने वाले कार्यों के बारे में विधिवत रूप से जिला क्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव ने अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक नया आयाम तो मिलेगा ही साथ ही ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर के हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा था, उनको रोजगार भी हासिल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में जिले को एक हजार कोचों की मिलने वाली सौगात से अवश्य ही खिलाड़ियों को बहुत सहूलियत मिलेगी. 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें. इसलिए इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किए जाने की तैयारी है.