उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 10 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरदोई पुलिस

यूपी के हरदोई में पुलिस ने हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. 10 साल पूर्व हत्या के मामले में शातिर अपराधी जेल गया था और जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था.

etv bharat
पकड़े गए आरोपी

By

Published : Feb 12, 2020, 2:49 AM IST

हरदोई:जिले में पुलिस ने हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.10 साल पूर्व हत्या के मामले में शातिर अपराधी जेल गया था और जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था. अदालत ने इसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. इस दौरान यह अपराधों में लिप्त रहा.

हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए, लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पुलिस के हत्थे दोबारा नहीं चढ़ सका. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की और घेराबंदी कर इसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

10 वर्षों से था फरार

  • पकड़ा गया शातिर अपराधी का नाम अजय उर्फ भड़ल्ले है.
  • वह जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके के मंगली पुरवा का रहने वाला है.
  • यह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ हरदोई और शाहजहांपुर जनपद में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
  • विगत सन 2009 में शाहजहांपुर जनपद के कोतवाली शहर इलाके में हत्या के मामले में इसे जेल भेज दिया गया था.
  • अदालत से जमानत पर छूटने के बाद यह फरार हो गया था.
  • पिछले 10 वर्षों से यह पुलिस को चकमा देकर फरार था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी.
  • अदालत ने इसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसको घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

कोतवाली देहात थाना पुलिस ने पिछले 10 साल से हत्या के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ अलग-अलग थाना इलाकों में 6 मामले दर्ज हैं. यह पिछले 10 वर्ष से फरार था. मुखबिर की सूचना पर इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
- अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details