उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः गोकशी के आरोप में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सहित 10 लोग गिरफ्तार - हरदोई में गोकशी करते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने छापेमारी कर गोकशी के आरोप में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, पशु काटने के औजार और 5 क्विंटल गोमांस बरामद किया गया है.

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 15, 2019, 1:49 PM IST

हरदोई. जिले के पाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गफूर हसन सहित 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया किया है. बताया जाता है कि इनमें से एक अभियुक्त करीब डेढ़ माह पूर्व पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था, जो अभी 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कस्बा पाली में बस्ती के बीच पानी की टंकी के निकट स्थित बाग में कुछ लोगों के जमावड़े की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गफूर हसन, उसका साथी हसन खान,रहमत अली, सगगन, जमाल, इलियास, भोले सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गश्त के दौरान पुलिस को गोकशी की सूचना मिली. पुलिस जब छापेमारी करने मौके पर पहुंची तो जवाब में गोकशी करने वालों ने फायरिंग शुरु कर दी. हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, पशु काटने के औजार बरामद किए गए हैं. साथ ही 5 क्विंटल गोमांस भी बरामद हुआ है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-त्रिगुण बिशेन, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details