हरदोई: जिले में सोमवार को 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें एक नेवी अफसर भी शामिल है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है. वहीं 72 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
हरदोई: नेवी अफसर समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 160
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को नेवी अफसर समेत 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 हो चुकी है.
नेवी अफसर कोरोना पॉजिटिव
हरदोई जिले में सोमवार सुबह कोरोना जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के अनुसार एक 25 वर्षीय नेवी अफसर समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. नेवी अफसर की तैनाती मुंबई में थी और हाल ही में हरदोई आए थे. प्रवासी मजदूरों के साथ नेवी अफसर को भी क्वारंटाइन किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रवासी मजदूरों व नेवी अफसर को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो चुकी है. वहीं 72 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है.