हापुड़ःजिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात बदमाशों ने बीयर न देने पर शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मार दी. मौके पर पहुंचे ठेके संचालक और पुलिस ने घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया. सेल्समैन की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में एक बीयर की दुकान है. बीयर की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन दिनेश और अतुल गहलौत मंगलवार देर रात दुकान बंद करके उसी के अंदर सो रहे थे. दिनेश ने बताया कि इसी दौरान देर रात दो युवक आए और दुकान के बाहर से बीयर मांगने लगे. उन्होंने सेल्समैन ने रात में दुकान बंद होने का हवाला देते हुए बीयर देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने बीयर न देने पर गोली मारने की धमकी दी.
दिनेश ने बताया कि उन्होंने डर के कारण दुकान नहीं खोली. इसके बाद बीयर देने से मना करने पर दोनों युवकों ने शटर पर तमंचा लगाकर गोली चला दी. तमंचे की गोली शटर को पार करती हुई दुकान के अंदर उसे लग गई. गोली चलाकर आरोपी दोनों युवक मौके से भाग निकले.