उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ की फैक्ट्री में आग लगी, एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत - Worker dies in fire

रविवार को हापुड़ की फैक्ट्री में आग लग गयी. इसमें एक मजदूर की जिंदा जलने के कारण मौत (Worker dies in fire in Hapur factory) हो गयी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat मज़दूर जलकर मौत हापुड़ की फैक्ट्री में आग जिंदा जला मजदूर fire in Hapur factory Worker dies in fire labour dies in fire

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 5:28 PM IST

हापुड़ में मजदूर की जिंदा जलकर मौत

हापुड़:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक फैक्ट्री में आग लगीय गयी. इस आग में एक मजदूर की मौत हो गयी. आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चला है. मारे गये मजदूर के परिजनों का आरोप है कि उसको सुरक्षा उपकरण नहीं दिये गये थे. इसके चलते ही मजदूर की जान गयी.

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के साथ अक्सर हादसे होते रहते हैं. कभी-कभी ये हादसे से इतने बड़े होते हैं कि मजदूरों की जान भी चली जाती है. ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ की पिलखवा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सामने आया. पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा के ढोलना रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गयी. सालार नाम की फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. इस अग्निकांड में एक मजदूर को आग लग गयी. साथ मजदूरों ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर जिंदा जल गया. उसकी मौके पर ही मौद हो गयी. मजदूर की शिनाख्त बिहार निवासी संजीत मांझी के रूप में हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पाकर मजदूर के रिश्तेदार भी फैक्ट्री पहुंचे. रिश्तेदार प्रवीन ने कहा कि उनको फैक्ट्री के अंदर भी नहीं जाने दिया गया. मजदूर संजीत मांझी की मौत के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संजीत मांझी के रिश्तेदार प्रवीण का कहना है कि उनको फोन से सूचना मिली थी कि संजीत की फैक्ट्री में काम करते समय मौत हो गई. वीडियो में संजीत का शव दिखा. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था. उन्होंने कहा कि संजीत के शरीर पर आग लगी हुई थी, लेकिन किसी ने भी उसको बचाने का प्रयास नहीं किया. उनको फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, दो आरोपी हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details