हापुड़ःछोटे अपराध ही बड़े अपराधों को जन्म देते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है. यहां यूपी पुलिस (UP Police) ने महिला की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुए 15 हजार के इनामी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, कार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
मामला थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा का है. यहां 12 अक्टूबर की रात बदमाशों ने बकरी चोरी करने की कोशिश की. इसी दौरान महिला जाग गई और बदमाशों का विरोध करने लगी. इस पर आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें :हापुड़ः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने दी फांसी की सजा