उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पंचायत ने सुनाया फरमान, महिला का थप्पड़ मारते वीडियो वायरल - सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंचायत के फैसले के बाद महिला युवक को थप्पड़ मारते दिखाई दे रही है.

etv bharat
महिला का थप्पड़ मारते वीडियो वायरल

By

Published : Jan 7, 2020, 8:50 PM IST

हापुड़:जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक महिला के पैर पकड़ रहा है और महिला थप्पड़ बरसा रही है. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

महिला का थप्पड़ मारते वीडियो वायरल.


वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि अब से कुछ दिन पूर्व खेत से पत्ती उठाने को लेकर महिला से बदसलूकी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में दी. जिसका पुलिस तो न्याय नहीं कर पाई, लेकिन मामला पंचायत में पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- मेरठ: गोपनीय पत्र लीक किये जाने के मामले में नोएडा SSP से मांगा गया स्पष्टीकरण


ग्राम प्रधान ने पंचायत कर दोनों पक्षों को बुलाकर फैसला किया और आरोपी को पैर छूकर माफी मांगने और पांच थप्पड़ मारने का फरमान सुना दिया. इसके बाद महिला ने युवक को एक बाद एक कई तमाचे जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details