हापुड़:हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास में बारिश के भरे हुए पानी में अचानक अजगर निकलने से छात्रों और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. पानी में निकले करीब 12 फिट लम्बे अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने घंटों की मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी.
हापुड़: अंडरपास में भरे पानी से निकला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत - हाफिजपुर क्षेत्र में निकला अजगर
हापुड़ के हामिदपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में रेलवे विभाग की तरफ से बनाए गए अंडरपास में बारिश से भरे पानी में अचानक अजगर निकल आया. करीब 12 फीट लम्बे इस अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर एक जंगल में छोड़ दिया.
अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत.
वन विभाग की टीम सूचना पाकर भी मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर एक जंगल में छोड़ दिया. वहीं, ग्रामीणों की माने तो इस बारे में कई बार अधिकारियो से शिकायत भी की गई है कि अंडरपास में पानी भर जाता है और छात्रों का आना-जाना भी लगा रहता है, उसके बाद भी किसी अधिकारी की कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है.