उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार - loksabha election 2019

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लोकसभा चुनाव से पहले बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीण लामबंद हो चले हैं. यहां ग्राम पंचायत गालन्द में डंपिंग ग्राउंड बनाने के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

हापुड़ में लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

By

Published : Mar 14, 2019, 12:52 PM IST

हापुड़: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे लोगों में भी अपनी समस्याओं को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के धौलाना विधानसभा के गांव गालन्द में देखने को मिला जहां डंपिंग ग्राउंड बनाने का विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


हापुड़ जनपद की धौलाना विधानसभा गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में आती है जहां से जनरल वीके सिंह केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री हैं. जनरल वीके सिंह का यह संसदीय क्षेत्र है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गारलैंड गांव के जंगलों में डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है.डंपिंग ग्राउंड बनाने की सूचना जब गालन्दगांव और आसपास के लोगों को मिली तो क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए.

हापुड़ में लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार


क्षेत्रीय लोगों का दावा है कि यहां डंपिंग ग्राउंड बनने से आसपास का जनजीवन अस्त-व्यस्त एवं बीमारियों की चपेट में आ सकता है जिससे आसपास का भयंकर रूप से क्षेत्र दुर्गंध से प्रभावित हो जाएगा. इसको लेकर आसपास के हजारों ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान एवं डंपिंग ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया जाता तब तक गालन्दगांव के सभी लोग होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्ण तरह से बहिष्कार करेंगे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को लग गई है. जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी इस मामले की जांच और समस्या के निस्तारण में जुट गए हैं.


यह डंपिंग ग्राउंड पहले गाजियाबाद में ही प्रस्तावित था. मगर बिल्डरों ने महंगी जमीन पर बन रहे डंपिंग ग्राउंड की जमीन की जिला प्रशासन से सांठ-गांठ कर अपने नाम करा लिया. बिल्डरों ने डंपिंग ग्राउंड के लिए गालन्दगांव में सस्ती जमीन खरीद कर हापुड़ जनपद के धौलाना विधानसभा में डंपिंग ग्राउंड बनवाने का प्रस्ताव पारित करवा दिया. जिसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से इसका विरोध करना शुरू कर दिया. चुनाव का बहिष्कार कर दिया है जिसको लेकर जिला प्रशासन परेशान नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details