उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - hapur police

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव में बदमाश को दबोचने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
डीएसपी तेजवीर सिंह.

By

Published : Mar 4, 2020, 5:47 PM IST

हापुड़: थाना धौलाना क्षेत्र के पीपलेडा गांव में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते डीएसपी तेजवीर सिंह.
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पीपलेहा में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब सिविल वर्दी में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूछताछ को लेकर एक बदमाश के घर दबिश दी. बदमाश को पुलिस ने उसके गांव में दबोच लिया, जिसके बाद बदमाश सद्दाम के परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

परिजनों और ग्रामीणों ने सद्दाम को ले जा रही सिविल वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई कर बदमाश को छुड़ा लिया. उक्त घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

धौलाना पुलिस ने इस मामले में महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदमाश सद्दाम को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन भी कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश और पुलिस पर हमला कर बदमाश को भगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details