उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़:दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, पुलिस हिरासत से आरोपी फरार - hapur news

हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खूनी संघर्ष हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आरोप है कि वहां उपस्थित पुलिस ने घटना को दबाने का प्रयास किया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Nov 5, 2020, 3:02 PM IST

हापुड़:जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि वहां उपस्थित पुलिस ने घटना को दबाने का प्रयास किया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंम मच गया.

वीडियो वायरल
जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर के गेट पर देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच लात घुसों के साथ-साथ अवैध हथियार से फायरिंग भी हुई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य आरोपी भाग निकले. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश भी पुलिस की पकड़ से फरार हो गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह का कहना है कि मामला पुराना है. मामले में धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details