हापुड़: जिले में देर रात टोल पर तैनात कर्मियों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने पुलिस को फोन करने के लिए फोन निकाला तो टोलकर्मियों ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को चौकी ले जाकर तहरीर लिखवाई और उसको कई बार बदलवाया. बाद में मामूली मारपीट में मामला दर्ज करके खानापूर्ति कर दी.
हापुड़: कैश न देने पर टोलकर्मियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - टोलकर्मियों की मारपीट का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में टोलकर्मियों ने एक परिवार के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कई तहरीर बदलवाई और बाद में महज मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी.
टोलकर्मियों ने की मारपीट
5 जुलाई को देर शाम पीड़ित नवीन अपने परिवार के साथ हापुड़ से अपनी रिश्तेदारी में मिलकर वापस अपने परिवार के साथ मुरादनगर जा रहा था. यह परिवार जब छिजारसी टोल पर पहुंचा तो तकनीकी खराबी के चलते वहां फास्टैग नहीं चला. इसके बाद टोलकर्मियों ने नवीन से 250 रूपये कैश मांगे तो उन्होंने कहा कि उनके फास्टैग में बैलेंस है, उसी से पैसे ले लो, जिस पर टोलकर्मी ने नवीन से बदसलूकी शुरू कर दी. देखते ही देखते चारों ओर से टोल पर तैनात कर्मचारी वहां आ गए और नवीन को कार से नीचे खींचकर उसके परिजनों और महिलाओं के साथ बदसलूकी और जमकर मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में नवीन और उसके परिजनों को गम्भीर चोटें आई हैं. हद तो तब हो गई जब पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर तहरीर लिखवाई और पुलिस ने नवीन के द्वारा दी गई तहरीर को चार बार बदलवाया और मामूली मारपीट में मामला दर्ज कर घटना की इतिश्री कर दी.
टोलकर्मियों को हुई जेल
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि चारों मारपीट करने वाले टोलकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.