हापुड़: जिले में एक युवती और एक महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वीडियो में हरियाणा की मशहूर देहाती एक्टर के साथ उसके प्रेमी की पत्नी मारपीट कर रही है. सुनीता चौधरी ने हरियाणा की देहाती एक्टर रेनू चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है.
हापुड़: हरियाणवी एक्टर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - hapur latest news
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हरियाणवी एक्टर रेनू चौधरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट करने वाली महिला सुनीता का आरोप है कि रेनू चौधरी का उसके पति अनुज चौधरी से अवैध संबंध है. महिला ने अपने पति के साथ उसे कई बार आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा था. महिला ने रेनू चौधरी के घर रेलवे रोड़ स्थित मोहल्ला भोलापुरी पहुंचकर जमकर उसकी पिटाई की. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में सुनीता चौधरी ने रेनू के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक पिलखुवा तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रेनू चौधरी ने हरियाणा बहु जमींदार का गाना गाया था.