उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: यूपी पुलिस का बदनाम चेहरा, पेट्रोल चोरी करते कथित सिपाही का वीडियो वायरल - petrol theft from motorcycles

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सिपाही द्वारा थाने में लावारिस खड़ी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. कथित सिपाही जिले के थाना हाफिजपुर में हेड मोहर्रर पद पर तैनात बताया जा रहा है.

पेट्रोल चोर सिपाही का वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 10, 2019, 7:00 PM IST


हापुड़: यूपी पुलिस को बदनाम करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी के नेक काम को लेकर नहीं, बल्कि थाने में खड़ी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चोरी करते समय का है. जी हां, इस वीडियो को आरोपी सिपाही के साथी ने ही मोटरसाइकिल से तेल चोरी करते समय अपने कैमरे में कैद कर लिया फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं.

पेट्रोल चोर सिपाही का वीडियो वायरल.

पेट्रोल चोर कथित सिपाही का वीडियो वायरल

  • कथित सिपाही के इस कारनामे से हाफिजपुर थाने के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है.
  • थाने में खड़ी सीज और लावारिस मोटरसाइकिलों से तेल चोरी करता हुआ कथित सिपाही वीडियो में दिखाई दे रहा है.
  • मोटर साइकिलों से तेल चोरी करने वाले कथित सिपाही ने हापुड़ पुलिस की किरकरी करा दी है, जिसके बाद एसपी ने एएसपी को मामले की जांच सौंपी है.
  • आरोपी सिपाही हाफिजपुर थाने में हेड मोहर्रर पद पर तैनात होना बताया जा रहा है.

पढ़ें-VIDEO: बाइक सवार हमलावरों ने दिल्ली में महिला से चेन छीन ली


इस बार विभाग के कर्मचारी ने ही वीडियो वायरल कर पुलिस का असली चेहरा सबके सामने ला दिया.


मीडिया द्वारा वीडियो मेरे संज्ञान में लाया गया है. जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल से तेल चोरी कर रहा है. मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं. किस थाना क्षेत्र का मामला है कौन कर्मचारी है, उसके जांच के बाद पता चल पायेगा.
-यशवीर सिंह , एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details