हापुड़:जनपद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ एक पत्थर कारोबारी के शोरूम को चारों तरफ से घेर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के अनुसार दोनों आरोपी खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार जावेद मूल रूप से मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के राधना गांव का रहने वाला है.
थाना देहात क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी के यहां हथियार तस्कर और आतंकी गतिविधियों में शामिल जावेद के होने की लोकेशन एटीएस को मिली थी. इसके बाद एटीएस और स्थानीय पुलिस ने व्यवसायी के शोरूम को चारों ओर से घेर लिया, जिसकी भनक जावेद को लग गई और वह शोरूम के एक कमरे में छिप गया. घंटों चली जांच पड़ताल के बाद एटीएस ने जावेद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस ने दोनों के पास से अवैध हथियार सहित कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एटीएस उन्हें नोएडा लेकर चली गई.
आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक की हत्या के लिए सप्लाई किए थे हथियार