उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह बोले, यूके और यूरोप में मंहगाई के कारण भारतीय छोड़कर भागने की तैयारी में है - Union Minister of State General VK Singh

गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह रविवार को करीब 11:00 हैंडलूम नगरी पिलखुवा पहुंचे. पिलखुवा पहुंचने के बाद रेलवे रोड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना और कई योजनाओं का उद्घाटन किया.

हापुड़ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह
हापुड़ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह

By

Published : Mar 26, 2023, 3:49 PM IST

हापुड़: केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह रविवार को हैंडलूम नगरी पिलखुवा पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात सुनी. मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री गांव खेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत सरोवर, ओपन जिम, प्रेरणा कैंटीन, पार्क व पुस्तकालय सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद वीके सिंह अनवरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.

हापुड़ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह

व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री से स्थानीय बाजार की सड़कें और व्यापारियों के प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनाए जाने का आग्रह किया. इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम 10 से 15% तक बढ़े हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमारे यहां इसको अलग-अलग तरीकों से दबा कर रखा गया है. जिससे हमारे लोगों को ज्यादा बढ़ोतरी का सामना ना करना पड़े.

आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि हमारे जो लोग यूके और यूरोप में रह रहे हैं. वह वहां से छोड़कर भागने की तैयारी में हैं. क्योंकि वहां पर इतनी महंगाई हो गई है. हमारे यहां भी महंगाई है. क्योंकि तेल महंगा हो गया है, लेकिन फिर भी इतनी महंगाई नहीं है. सरकार की तरफ से जितनी कोशिश इस दौरान की गई है.उतनी पहले कभी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details