हापुड़ः जिले में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने विदेशी सिगरेट ले जा रहे एक ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 75 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट बरामद की गई है. तस्कर सिगरेट के ट्रक को गुवाहाटी से दिल्ली ले जा रहे थे. सिगरेट इंडोनेशिया की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह सिगरेट प्रतिबंधित है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोलप्लाजा पर एसटीएफ नोएडा और पिलखुवा पुलिस ने दिल्ली जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक के अंदर से करीब 30,200 प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के पैकेट मिले हैं.