हापुड़ :केमिकल फैक्ट्री हादसे में 15 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने एक गुरुवार को एक आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसमें फैक्ट्री मालिक, फैक्ट्री संचालक वसीम व UPSIDC का असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपी नौशाद को सिरोंधन बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी नौशाद के पास से पुलिस ने 14 कट्टे प्लास्टिक पेलेट्स, 25 कैरेट, महिंद्रा पिकअप व बोलेरो बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद अवैध फैक्ट्री में तैयार माल की बाहर सप्लाई करता था. फैक्ट्री में अवैध रूप से तैयार किए जा रहे माल को आरोपी ने घर व अन्य कई स्थानों पर छुपाया था.
गुरुवार को नौशाद फैक्ट्री का तैयार माल अपने घर लेकर जा रहा था. इसी समय रास्ते में पुलिस ने सिरोधन बाईपास से नौशाद को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसे फैक्ट्री संचालक वसीम ने माल सप्लाई करने के लिए रखा था.