हापुड़ : जनपद में टैक्सटाइल इंडस्ट्री के रूप में अपनी पहचान रखने वाले व हैंडलूम नगरी के नाम से विख्यात पिलखुआ क्षेत्र में लापरवाही अक्सर लोगों के लिए जानलेवा बनती रहती है. ताजा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित कपड़ा रंगाई व छपाई के कारखाने से सामने आया है. यहां कपड़ों पर रंग की छपाई करने के दौरान कारखाने में काम कर रहे दो मजदूरों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई.
चादर छपाई फैक्टरी में गैस रिसाव से दो मजदूरों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - etv bharat hindi news
कपड़ा छपाई की फेेक्ट्री में दो भाइयों की जहरीला गैस रिसाव के कारण मौत हो गई.
जनपद में कपड़ा छपाई के कारखाने में बिना सुरक्षा मानकों के काम किया जा रहा था. इसके चलते कारखाने में काम कर रहे दो सगे भाइयों की मौत जहरीली गैस के संपर्क में आने से हो गई. दोनों भाई एक साथ एक ही फैक्ट्री में काम करते थे. यह कपड़ा रंगाई का कारखाना जयभगवान के नाम से चलाया जा रहा था. कपड़े पर रंग चढ़ाने के दौरान रिसाव हुई जहरीली गैस दोनों भाइयों के दिमाग में चली गई. कुछ ही देर में दोनों सगे भाइयों ने तड़पकर दम तोड़ दिया. मृतकों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष की है. जो पिलखुआ क्षेत्र के ही स्थानीय निवासी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गैस रिसाव बढ़ जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा
छपाई का कार्य होते हुए अगर गैस रिसाव बढ़ जाता और फैक्ट्री से बाहर की तरफ फैल जाता तो आसपास की आबादी भी इससे प्रभावित हो सकती थी. इससे एक बड़ा हादसा को सकता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. छपाई फैक्ट्री मानकों के अनुसार चल रही थी या नहीं, इस बात की जांच की बात भी कही जा रही है. इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप