हापुड़: जिले के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. जिससे गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों का सम्पर्क शहर से टूट गया है.
- हापुड़ जिले में गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
- उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.
- जिसके कारण बिजनौर के बैराज से 1 लाख 64 हजार क्यूसेक और हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से 3 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
- पानी छोडे़ जाने के कारण हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं.
- पानी बढ़ने से गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों का सम्पर्क गढ़ शहर से टूट गया है.
- प्रशासन ने इलाके में हाई अर्लट जारी कर दिया है.
- हापुड़ अपर जिलाधिकारी और गढ़ एसडीएम सहित सरकारी अमला मुस्तैद नजर आ रहा है.
- अधिकारी ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना करने पहुंच रहे हैं.
- साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागवन के लिए नाव और बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा, राशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: बाढ़ की वजह से किसानों की फसल हो रही बर्बाद