हापुड़: जनपद के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो महिलाओं की जान चली गई और 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हापुड़ में रफ्तार ने ली जान
हापुड़: जनपद के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो महिलाओं की जान चली गई और 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हापुड़ में रफ्तार ने ली जान
एक ऑटो में करीब 6 यात्री सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी विपरीत साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से बरामद हुए 6 असलहे और 4431 कारतूस
घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक चालक व ट्रक की तलाश करने में जुट गई है.