हापुड़: जनपद में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खंभे से जा टकराई. इस हादसे में कार सवाल मां बेटे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, उसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का है. थाना सिंभावली क्षेत्र के न्यू बाईपास पर अचानक एक कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई. कार में सवार मुरादाबाद के एमडीए कॉलोनी सिविल लाइन निवासी दयानंद पाराशर, मीना पाराशर व दीपक पाराशर मौजूद थे. कार सवार मीना पाराशर व दीपक पाराशर मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और दयानंद पाराशर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.