उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ : दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, तीन घायल - hapur news

हापुड़ के सदर कोतवाली में दीवार गिरने से हड़कंप मच गया. इस दौरान दीवार के पास खेल रहे पांच बच्चे उसके नीचे दब गए. जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए.

रेस्क्यू  करते स्थानीय और पुलिस

By

Published : Mar 31, 2019, 8:06 PM IST

हापुड़ : सदर कोतवाली क्षेत्र में दीवार गिरने से हड़कंप मच गया. इस दौरान दीवार के पास खेल रहे पांच बच्चे उसके नीचे दब गए. जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

रेस्क्यू करते स्थानीय और पुलिस

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां ईदगाह रोड स्थित बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम में एक ट्रक रेत उतारने पहुंचा था. जिसके बाद लेबरों ने गोदाम की दीवार के सहारे ट्रक से रेत को उतारने का प्रयास किया. लेकिन कमजोर दीवार रेत का भार न सह सकी और भर-भराकर गिर गई.

इस दौरान दीवार के नजदीक खेल रहे बच्चे उसके नीचे दब गए, जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details