हापुड़: दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंतक का पर्याय बने ढाई लाख के इनामी अपराधी आशू जाट की गिरफ्तारी को लेकर हापुड़ पुलिस और मुम्बई पुलिस आमने-सामने हैं. दोनों ही वाहवाही लूटने का दावा कर रही हैं. जनपद के धौलाना निवासी भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश और राकेश शर्मा की हत्या को अंजाम देने वाले मिर्ची गैंग के मुखिया आशू जाट को 18 माह तक गिरफ्तार न कर पाने पर जिले की पुलिस की आये दिन किरकिरी हो रही थी. महाराष्ट्र पुलिस ने मुम्बई में कुख्यात बदमाश आशू जाट की गिरफ्तारी का दावा कर प्रेस नोट व फोटो जारी किया है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- मुंबई पुलिस कर रही आशू जाट को गिरफ्तार करने का दावा.
- हापुड़ पुलिस ने भी आशू जाट को गिरफ्तार करने को लेकर जारी किया प्रेस रिलीज.
- सबसे बड़ा सवाल कि आशू जाट को किसने गिरफ्तार किया.