उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया, वीडियो बनाता नजर आया पुलिसकर्मी - हापुड़ दो युवक पुलिसकर्मी वीडियो

हापुड़ में मारपीट के दो आरोपियों को पकड़कर ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया. उनसे पूछताछ की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाता रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:18 AM IST

हापुड़ : जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र में मारपीट के दो आरोपी युवकों को खंभे से बांध दिया गया. हैरानी की बात यह कि एक पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाता रहा. इस प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

वायरल वीडियो थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डोमा टीकरी का बताया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों ने दो युवकों को खंभे से बांध दिया है. एक पुलिसकर्मी दोनों युवकों की वीडियो बनाता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि दोनों युवकों पर दो दिन पहले एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ग्राम डोमा टीकरी निवासी अनिल राघव का बृहस्पतिवार की रात को किसी बात को लेकर पांच लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद अनिल पर ईंट और लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. वह पीड़ित को मरा समझकर पुआल में दबा आए. अगले दिन सुबह पीड़ित घायल अवस्था में परिवार वालों को मिला. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

इसमें दो आरोपियों को खंभे से बांथने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपियों की वीडियो बना रहा है. इस पूरे मामले पर थाना कपूरपुर प्रभारी मनीष चौहान का कहना है कि मारपीट के इस मामले में वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहीं दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत

यह भी पढ़ें : पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री ने लाइसेंसी पिस्टल से छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में पुलिस

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details